
हल्द्वानी। शॉर्ट-सर्किट की वजह से एक बैंक्वेट के गोदाम में आग लग गई। हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस के अनुसार कटघरिया चौराहा स्थित गीतांजलि बैंक्वेट हॉल के मालिक ललित कांडपाल ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक बैंक्वेट हॉल के भीतर गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने जब आग देखी तो उन्हें सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने फायर और पुलिस विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। व्यापारी ने बताया कि शादी का सीजन से कुछ दिन पहले ही उन्होंने 8-10 लाख का सामान जिसमें फैंसी लाइट का सामान, कुर्सी, सोफा, बिजली का सामान खरीदा था, वह सभी जलकर राख हो गया। लामाचौड़ चौकी के इंचार्ज एसआई कमित जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

