ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रुड़की। इकबालपुर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इकबालपुर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति बिना कपडों के दोपहर के समय रेलवे फाटक पर पहुंचा और रुड़की की ओर से आ रही ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर खड़ा हो गया। ट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे लाइन पर खड़े व्यक्ति को देखकर रेल की गति बहुत धीमी कर ली। जिस पर आस पास के लोगों ने उक्त व्यक्ति को लाइन से हटाया। जिसके बाद वह व्यक्ति सहारनपुर की ओर से लाइन के बराबर-बराबर चलने लगा और कुछ दूरी जाने के बाद सहारनपुर की ओर से आ रही दूसरी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा। एसआई हाकम सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


error: Share this page as it is...!!!!