पुल्ला-टमटकांडे मार्ग की दुर्दशा से ग्रामीणों में आक्रोश

चम्पावत। गुमदेश क्षेत्र में पुल्ला-टमटकांडे मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर किमतोली की ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान ने लोनिवि पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सड़क को ठीक न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान सरिता का कहना है कि पूर्व में लोनिवि ने पुल्ला-टमटकांडे मोटर मार्ग की कटिंग की गई थी। जिसके बाद अधर में मामला लटक गया। जबकि लोनिवि ने उक्त मोटर मार्ग में बोर्ड लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही न करने की चेतावनी लिखी गई है। ग्राम प्रधान ने कहा कि कच्चे बदहाल मोटर मार्ग को ठीक करने के लिए वह विभाग, शासन प्रशासन के कई चक्कर काट चुकी हैं। लोनिवि बजट न होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहा है। लोनिवि के ईई बीसी भंडारी का कहना है कि विभाग ने पुल्ला-टमटकांडे तक पांच किमी कच्चे मोटर मार्ग की कटिंग की गई है। मोटर मार्ग में डामरीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। बजट स्वीकृत होने पर डामरीकरण किया जाएगा।