कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

देहरादून। रेलवे ट्रैक पर कान में ईयरफोन लगाकर म्यूजिक बजा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक मूलरूप से जिला बिजनौर का निवासी है। हाल में वह अपने रिश्तेदार के यहां आया था। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी ने बताया कि बुधवार को अजबपुर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो मजर (22) निवासी मच्छी बाजार, नजीबाबाद, जिला बिजनौर हाल निवासी भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर लहूलुहान पड़ा था। पूछताछ में पता लगा कि वह अपने परिचित के साथ अजबपुर क्षेत्र में आया था। हादसे के वक्त उसने कान में ईयर फोन लगाया हुआ था। उसे फोन में लगाकर गाने बजा रहा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर चलते वक्त वह ट्रेन की चपेट में आया। मृतक सेटिरंग का काम करता था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर दून बुलाया है।

error: Share this page as it is...!!!!