14/08/2022
चौखुटिया बाजार में दुकान में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
अल्मोड़ा। 14 अगस्त, रविवार की सुबह चौखुटिया बाजार में क्रांतिवीर चौराहे के पास शेखर चन्द्र कांडपाल पुत्र हरिदत्त कांडपाल की जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गई। आग ज्यादा होने के कारण थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा तत्काल रानीखेत से फायर सर्विस मौके पर मंगाई गयी। फायर सर्विस व चौखुटिया पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा दी गई है। आग किन कारणों से लगी है उसकी जांच की जा रही है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है सामान आदि के नुकसान की जानकारी की जा रही है।