तिरंगा यात्रा निकालकर दिया एकता का संदेश
हल्द्वानी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस परिवार की ओर से जिले के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। शनिवार को मंडी क्षेत्र से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया, जो वनभूलपुरा, मुखानी, काठगोदाम होते हुए रोडवेज स्टेशन के पास समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस जवानों की ओर से लोगों को तिरंगे के सम्मान के लिए जागरूक किया गया। साथ ही यात्रा के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश दिया गया। वहीं, एसएसपी ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। यहां सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह, टीआई राकेश महरा, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी रमेश बोहरा के अलावा ट्रैफिक, चीता मोबाइल, सीपीयू यूनिट, हाईवे पेट्रोलिंग और फायर सर्विस के जवान मौजूद रहे।