स्टाफ नर्सों का कार्य बहिष्कार 18वें दिन भी जारी

पिथौरागढ़। प्रदेश में लंबे समय से स्टाफ नर्सों की भर्ती न होने पर संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज का कार्य बहिष्कार 18वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। शनिवार को स्टाफ नर्सेंज नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान पहुंची। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा दस साल के लंबे इंतजार के बाद राज्य में स्टाफ नर्स पद पर भर्ती प्रकिया शुरू हुई। लेकिन दो साल से भर्ती प्रकिया अधर में लटकी हुई है। इसके अलावा उन्होंने भर्ती प्रकिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व तक वर्ष के आधार पर ही स्टाफ नर्सों की भर्ती होती थी। लेकिन सरकार ने वर्षवार की जगह परीक्षा के आधार पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया है, जो सरासर गलत है। कई स्टाफ नर्स जो लंबे समय से संविदा पर कार्य कर रही हैं उन्हें इस प्रकिया से नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से पूर्व की तरह ही वर्षवार भर्ती प्रकिया शुरू करने और रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है।