ऑनलाइन ईएमआई जमा कराने के झांसे में गंवाए 84 हजार

देहरादून। ऑनलाइन ईएमआई जमा कराने के झांसे में महिला से 84 हजार रुपये की साइबर ठगी हो गई। अंजू चौहान निवासी चीड़ोवाली, कंडोली की नावी एप पर लोन की ईएमआई जमा होती है। वह एप से जमा नहीं हो पा रही थी। उन्होंने गूगल पर नावी एप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया। जो नंबर लगाया, उस पर कॉल नहीं उठी। कॉल कटते ही दूसरे नंबर से कॉल आई। बात हुई तो मदद का झांसा देकर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराई। इसके बाद योनो एप आईडी और पासवार्ड पूछा। यह बताने के बाद महिला के खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 84,252 रुपये कट गए। उन्होंने 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर कार्ड औए एप ब्लॉक कराई। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।