तथाकथित बाबा ने महिला से की छेड़छाड़
ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में एक तथाकथित बाबा ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। घायल होने पर आरोपी को राजकीय चिकित्सायल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के लोनिवि तिराहे पर एक तथाकथित बाबा ने चाय की दुकान में दूध लेने आई महिला से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। इस पर महिला ने विरोध जताते हुए उसे धक्का दे दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए। तथाकथित बाबा की हरकत की जानकारी मिलने पर लोगों का पारा चढ़ गया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। घायलावस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कैलाश गेट चौकी प्रभारी योगेश पांडेय ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में महिला से बदसलूकी की है। फिलहाल पुलिस को मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।