
ऋषिकेश। डोईवाला के हर्रावाला क्षेत्र में एसएससी एमटीएस की परीक्षा में चेकिंग के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता हरियाणा का युवक पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। डोईवाला पुलिस के मुताबिक हर्रावाला के कुआंवाला में एक सेंटर में बुधवार को एसएससी एमटीएस की परीक्षा चल रही थी। इसी बीच चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान ललित कुमार शर्मा निवासी पलवल, हरियाणा के रूप में हुई। वह मनुराज पुत्र राकेश निवासी पलवल की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस ने पुष्पेंद्र कुमार की तहरीर पर ललित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मनुराज का रिश्तेदार है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
