जीएसटी सर्वे बंद कराने की मांग

काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जीएसटी विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे को बंद कराए जाने की मांग की है। मंगलवार को व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद कराया जाए। व्यापारी सरकार के हर कदम पर उसका साथ देते आए हैं, लेकिन टैक्स संग्रह बढ़ाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टैक्स में हेराफेरी करने वाली फर्म को अपने विभागीय कार्यालय से नोटिस जारी करें। क्योंकि विभाग के पास व्यापारी का पूरा रिकॉर्ड होता है। विभागीय अधिकारी बाजार में व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जीएसटी सर्वे तत्काल बंद कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मधुप गोयल , मोहसिन अहमद, आशा अरोरा, दिव्या अग्रवाल आदि शामिल रहे।

शेयर करें..