25/07/2022
एसडीएम कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई
ऋषिकेश। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पंजीकरण ऑनलाइन 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो चुका है। अभी तक लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कर प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की वेबसाइट www.sdmgovtpgcollege.in पर छात्र, छात्राएं पंजीकरण के उपरांत प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन एडमिशन के विकल्प पर करेंगे। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 है। सीबीएसई से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रवेश आवेदन ऑनलाइन जमा करें। आवेदन के साथ वांछित प्रमाणपत्र, अंकपत्र, फोटो, डोमेसाइल आदि अपलोड करना होगा। मेरिट में नाम आने पर छात्र छात्राओं को अपने आवेदन की प्रिंट कॉपी और प्रमाणपत्र सत्यापन कराना होगा।