हेलंग में हुई घटना पर सीमांत में आक्रोश

पिथौरागढ़। चमोली के हेलंग घाटी में महिलाओं ने दुर्व्यवहार और चालान को लेकर विभिन्न संगठनों ने आक्रोश जताया है। गुरुवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर घटना के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। भाकपा माले के जिला सचिव गोविंद कफलिया ने कहा कि चारा काटने वाली महिलाओं को छ घंटे तक थाने में बिठाना व चालान की कार्यवाही करना पुलिस की तानाशाही को दर्शा रहा है। सीमांत में किसान व पशुपालकों के लिए चारागाह जीवन रेखा के समान हैं जिसपर स्थानीय लोगों का पूरा अधिकार है। भागीचौरा के हरेंद्र अवस्थी व डीडीहाट के विनोद उप्रेती ने प्रदेश सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।