कीर्तिनगर में कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर आबकारी विभाग ने घनसाली क्षेत्र के होल्टा गांव में पहुंचकर गांव में एक महिला द्वारा बनायी जा रही कच्ची शराब को मौके पर जब्त किया। बताया जा रहा है कि महिला गांव में कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम करती थी। जिस पर आबकारी विभाग ने महिला से प्राप्त 150 किलो लहन तथा 20 किलो कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। कीर्तिनगर आबकारी विभाग के निरीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि डीएम टिहरी व आबकारी अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब की लगातार चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान घनसाली क्षेत्र के होल्टा गांव में एक महिला दर्शनी देवी के घर पर दबिश दी गई। उसे कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा गया साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई। घनसाली क्षेत्र के शीशपाल गुंसाई के होटल में 10 पेटी अवैध शराब व दो पेटी बीयर की पकड़ी गई। होटल के संचालक के कर्मचारी नवीन गुंसाई ने बताया कि उसके द्वारा शराब रखी गई, जिसके बाद मौके पर नवीन गुंसाई भी अवैध शराब रखे जाने पर मामला दर्ज किया गया। निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह, सिपाही सत्येन्द्र बर्त्वाल, कुसुम आदि मौजूद थे।