अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का हथौड़ा

नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को प्राधिकरण टीम स्प्रिंग फील्ड में अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंची। अवैध निर्माणों पर टीम ने गृह स्वामियों से सवाल किया। इस दौरान प्राधिकरण कर्मियों और गृह स्वामियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेश पर पहुंची टीम ने घन-हथौड़ा चलाकर टिन शेड को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों को किसी ने अवैध निर्माण की सूचना दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण जेई कमल जोशी के नेतृत्व में टीम मल्लीताल स्प्रिंग फील्ड गई। यहां तबस्सुम एवं बॉबी नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण करना पाया गया। वे भवन से संबंधित स्वीकृति दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद प्राधिकरण टीम ने दोनों के टिन शेड को ढहा दिया। इस दौरान टिन शेड में रह रहे लोगों का कहना था कि गरीबी में रुपया बचाकर उन्होंने सिर ढंकने का बंदोबस्त किया तो अब नियम विरुद्ध बताकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने किसी तरह बीचबचाव कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। जेई कमल जोशी ने बताया कि बिना अनुमति के अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार ध्वस्तीकरण कार्य चलाया जाएगा। इस दौरान एसआई हरीश सिंह, पूरन तिवारी, केशर गिरी गोस्वामी, इरशाद सिद्दीकी, मोहित जोशी, सुमन राणा, प्रमोद कापड़ी, शीशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..