वार्ड 19 के आदर्श कालोनी के लोगों ने ईओ नगरपालिका को दिया ज्ञापन

रुद्रपुर। वार्ड नंबर 19 के सभासद ने नगरपालिका के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर डामर रोड काट कर ह्यूम पाइप डालने और बीच-बीच में अन्य जगह से रास्ता काट कर कॉलोनी में भर रहे पानी निकासी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया की आदर्श कॉलोनी में पिछले कई सालों से जलभराव की समस्या है। पानी निकासी नहीं होने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सभासद अकबर सहित वार्ड वासियों ने आदर्श कॉलोनी से होकर गुजर रही डामर रोड को काटकर ह्युम पाइप डाले जाएं और सड़क किनारे खोदी गई नाली को और गहरा किया जाए। जिससे पानी निकासी हो सके। कई दिनों से रूके पानी में दवा का छिड़काव नगरपालिका के माध्यम से किया जाए जिससे उसमें पनप रहे मच्छरों से कॉलोनी वासियों को निजात मिल सके। इस मामले में नगर पालिका ईओ गुरमीत सिंह ने जेई को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

error: Share this page as it is...!!!!