युवक से नौकरी के नाम पर 2.30 लाख की ठगी

हल्द्वानी। नैनीताल में एक बेरोजगार युवक ठगी का शिकार हुआ है। युवक से नौकरी के नाम पर 2 लाख 30 हजार की ऑनलाइन ठगी की गई है। पीड़ित ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार नैनीताल के सौड़ बगड़ गांव निवासी नीरज सिंह बिष्ट नैनीताल के ही एक होटल में वेटर की नौकरी करता है। बेरोजगारी के दौर में इंटरनेट पर नौकरी की खोज में जुटा युवक साइबर ठगों के हत्थे चढ़ गया। इस दौरान नीरज ने इंटरनेट पर एक एयरपोर्ट पर आकर्षक पैकेज के साथ जॉब दिए जाने का विज्ञापन देखा। जिस पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। युवक ने तत्काल संपर्क साध लिया। इस बीच नीरज से रजिस्ट्रेशन के लिए ढाई हजार गूगल पे करने की मांग की गई। जिसके बाद उसको नौकरी दिए जाने का कंठस्थ आश्वासन देते हुए कई बार पेमेंट के लिए कहा गया। नीरज ने कई ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 2 लाख 30 हजार की धनराशि दे दी। जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। सामने से बात नहीं होने पर उसने इस संबंध में अपने भाई को बताया। जिसके बाद वह परिजनों के साथ मल्लीताल कोतवाली पहुंचा। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि प्रकरण साइबर सैल को भेज दिया गया है।