होटल में चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चम्पावत। पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुई चोरी का खुलासा किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। बीते एक सप्ताह पहले होटल के मालिक बसंत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके होटल में एक यात्री विश्राम के लिए आया। बताया युवक ने कमरों का ताला तोड़कर तीन एलईडी टीवी चुराकर फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने तमाम धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस की भी मदद से पंकज कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी कासगंज यूपी को शारदा घाट टनकपुर के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चोरी के माल को शारदा घाट में यात्रियों को बिक्री करने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, कांस्टेबल विक्रम सिंह, अजय कुमार, फिरोज आलम, गिरीश भट्ट, विनोद जोशी रहे।

error: Share this page as it is...!!!!