
चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। नदेड़ा और मछियाड़ में मतदान कराने के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। वोटिंग सुबह आठ से सायं पांच बजे तक होगी। पंचस्थानी के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रावत ने बताया कि पाटी विकासखंड के मछियाड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य और बाराकोट के नदेड़ा में प्रधान पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। मछियाड़ में कमला और इंद्रा देवी के बीच सीधा मुकाबला होगा। जबकि नदेड़ा में प्रधान पद के लिए जगदीश चंद्र और मोहन चंद्र के बीच चुनाव होगा। मतगणना 29 जून को होगी। उन्होंने बताया कि प्रधान की तीन सीटों ज्ञानखेड़ा से नरीराम, वारसी से खीमानंद और सूंगरखाल से नारायण राम और बीडीसी सीट बैड़ाबेडवाल से हरीश राम निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इधर सिंगदा प्रधान पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं कराया। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य की 148 सीट के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं कराया।