अग्निपथ योजना के समर्थन में मुस्लिम यूथ वैलफेयर सोसायटी आई सामने
रुद्रपुर। मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसायटी ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का समर्थन किया है। सोसायटी का कहना है कि यह योजना न सिर्फ युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मददगार है, बल्कि इससे देश की सुरक्षा में भी सहायता मिलेगी। रविवार को सोसायटी के पदाधिकारी पुरानी तहसील स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने केंद्र की अग्निपथ योजना का समर्थन किया। अधिवक्ता मोहसिन बेग ने कहा कि देश के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। कहा कि यह योजना युवाओं के लिये लाभदायक है। योजना से जहां चार साल तक देश को जवान मिलेंगे, वहीं चार साल बाद अनुशासित नागरिक भी मिलेंगे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग इस योजना को लेकर युवाओं के बीच भ्रांतियां फैला रहे हैं, यह गलत है। कहा कि सोसायटी भ्रम फैलाने वालों का विरोध करेगी।
इस दौरान वलीउद्दीन अंसारी, चांद मियां, पप्पू हसन, शारिफ हुसैन, कयूम अंसारी, जरीफ सिद्दीकी, शाहबुद्दीन अंसारी, दानिश रहमान, जावेद इदरीसी, रईस अंसारी, शंहशाह शान, इमरान, शेरी कदीरी, मो.कासिम आदि मौजूद रहे। उधर, सोमवार को कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।