चोरी के 12 दिन बाद ट्रांसपोर्ट नगर में रोडवेज की जमीन पर खड़ी मिली मैक्सी गाड़ी
देहरादून। पथरीबाग स्थित घर के बाहर से चोरी हुई मैक्सी कैब 12 दिन तक ट्रांसपोर्टनगर स्थित रोडवेज वर्कशॉप की जमीन पर खड़ी रही। चोर यहां से उसे ले जाने के लिए पहुंचे तो इस दौरान पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चोरी की गाड़ी बरामद कर दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने घटना के खुलासे की जानकारी दी। कहा कि सात जून की रात पथरीबाग में सुंदर सिंह पयाल ने अपनी मैक्सी गाड़ी (महिंद्रा मैक्स) खड़ी की थी। अगले दिन सुबह देखा तो वह चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर ने सूचना मिली कि पथरीबाग से चोरी हुई मैक्सी गाड़ी ट्रांसपोर्ट में रोडवेज वर्कशॉप के लिए प्रस्तावित जमीन पर खड़ी है। उसे ले जाने के लिए आरोपी चोर पहुंचने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी दो चोर गिरफ्तार कर लिए। उनके कब्जे से गाड़ी पर लगी हरियाणा नंबर फर्जी नंबर प्लेट, गाड़ी हटाई गई असली नंबर प्लेट, गाड़ी बरामद की। आरोपी चोरों की पहचान अनवर समीर (27) पुत्र अख्तर निवासी गंदेवड़ा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर और सोनू उर्फ रमान (19) पुत्र बबलू उर्फ फैजान निवासी गंदेवड़ा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, यूपी के रूप में हुई। आरोपियों ने सात जून को पहले शराब पी। इसके बाद रात को चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया।