भाजपा ही देश का विकास करने में सक्षम – निशंक

कोटद्वार। गढ़वाल भ्रमण के तहत कोटद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा जनता ने मान लिया है कि भाजपा ही देश का विकास कर सकती है। केंद्र सरकार का मकसद है कि अंतिम छोर पर बैठे छोटे व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इसके बाद डॉ निशंक ने सिद्धबली बाबा के दर्शन भी किये।

वन विभाग के पनियाली गेस्ट हाउस में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है भाजपा पूरी ताकत के साथ सत्ता में आई है। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने का कार्यकर्ता जश्न मनायें, सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभ दिलायें। उन्होंने धामी की जीत को रिकॉर्ड मतों से हुई जीत बताया। कहा राज्य सरकार को केंद्र सरकार धनराशि देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, जिला महामंत्री जंगबहादुर रावत, राजगौरव नौटियाल, हरीश खर्कवाल, हरी पुंडीर, सतीश गौड़, विजयानंद पोखरियाल, अतुल डोबरियाल, एडवोकेट विश्वजीत बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।