06/06/2022
चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले पहुंचे जेल
हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो युवकों को चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले जेल पहुंचा दिया। आरोप है कि दोनों इन्द्रानगर में दुकान का ताला तोड़कर चोरी की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया बीते रविवार की रात पुलिस टीम गौला पुल बाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास पहुंची तो पार्किंग में दो युवक चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरणों के साथ बैठे थे। इन्द्रानगर में दुकान से चोरी की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाहरुख उर्फ चैंटा मलिक निवासी इन्द्रानगर और मोहम्मद अकरम निवासी वार्ड नम्बर 30 बताया।