नशे में धुत युवकों ने होटल में मचाया उत्पात

चम्पावत। टनकपुर में नशे में धुत युवकों ने एक होटल में जम कर उत्पात मचाया। होटल मालिक की सूचना पर पुलिस ने आठों युवकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।
बताया जाता है कि बीते शनिवार देर रात लोहाघाट और पिथौरागढ़ के आठ युवक टनकपुर पहुंचे। देर होने की वजह से आठों युवक एक होटल में रुके। इसके कुछ देर बाद ही नशे में धुत सभी युवकों ने होटल में हंगामा काटना शुरू कर दिया। होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी युवकों को रात में ही कोतवाली ले आई। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि नशे में धुत सभी युवकों का मेडिकल कराया गया। जिसके बाद सभी युवकों का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि युवक खटीमा में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने आए थे। कोतवाल ने बताया कि सभी युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।