टोल को लेकर युवकों ने की मारपीट
नैनीताल। लेकब्रिज चुंगी में टोल लेने को लेकर कार सवार दो युवकों ने टोल कर्मियों से अभद्रता की। विरोध करने पर युवकों ने मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार देर रात दो युवक वाहन संख्या यूए 09 एच 7244 से मल्लीताल जा रहे थे। इस दौरान लेकब्रिज चुंगी में टोल लेने को लेकर कार में सवार दो युवक टोलकर्मियों से अभद्रता करने लगे। जब टोलकर्मियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी और बाहर निकल आए। इससे लंबा जाम लग गया। इस दौरान युवकों ने मारपीट भी की। टोलकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को कोतवाली ले आई। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि दमुवाढूंगा निवासी गोपाल राम व अल्मोड़ा निवासी गोपेश का मेडिकल करा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वाहन को सीज कर दिया है।