31/05/2022
लोन कैंसिल कराने के नाम पर 80 हजार ठगे

देहरादून। तुनवाला रायपुर के रहने वाले विष्णु प्रकाश से लोन कैंसिल कराने के नाम पर 80800 रुपये ठगी कर ली गई। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने पैसा बाजार.कॉम से फोन आ रहा था कि उन्हें दो लाख 70 हजार का लोन 10.5 फीसदी की दर से बिना किसी डाक्यूमेंट के मिल जाएगा। बार बार फोन आने पर उन्होंने हां कर दी। लेकिन उनके खाते में 2 लाख 58 हजार रुपये ही आए। वह भी 23 फीसदी ब्याज दर के साथ। उन्होंने लोन कैंसिल कराने को फोन किया तो उनकी मदद नहीं हो पाई। गूगल से एक नंबर मदद को लेने पर उन्होंने लोन कैंसिल करवाने का आश्वासन दिया। उन्ळोंने एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराया। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 80800 रुपये काट लिए गए। उन्ळोंने रुपये वापस कराने की गुहार लगाई है।