मुकेश हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। मुकेश हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 50 हजार रुपये में सुपारी लेकर मुकेश की हत्या की थी। पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में मुकेश की पत्नी और उसके प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बीती 12 मई को कमला नगर आगरा यूपी निवासी मुन्नी देवी पत्नी वीर बहादुर ने कोतवाली मे तहरीर देकर कहा था कि उसका बेटा मुकेश अपनी ससुराल गड्ढा कॉलोनी कचनाल गाजी में रहता था। 30 अप्रैल से वह लापता है। 12 मई को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। जांच में मुकेश की पत्नी उर्मिला और उसके प्रेमी कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी निवासी फैजान पुत्र अफसर खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश का ढेला नदी से शव बरामद कर लिया था। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया मुकेश की हत्या में फरार चल रहे तीसरे आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व.खड़क सिंह निवासी ग्राम बैंतवाला थाना कुंडा को बैलजुड़ी मोड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हरजिंदर सिंह ने बताया फैजान ने मुकेश की हत्या के लिए उसे₹ 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3500 रुपये व एक मोबाइल बरामद किया है। टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल कांबोज, रूबी मौर्या, कांस्टेबल हरीशंकर, सुरेन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह, कांस्टेबल दीवान बोरा, प्रदीप बिष्ट, कैलाश तोम्क्याल, दीपक कठैत आदि शामिल रहे।