बाइक पर सवार हो सीएम धामी ने किया डोर-टू-डोर संपर्क
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को खटीमा अपने निजी आवास से बाइक चलाकर बनबसा टनकपुर पहुंचे। उनके साथ बाइक पर कैलाश गहतोड़ी भी सवार थे। सीएम ने टनकपुर बनबसा के कई जगहों पर जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन किया और मंगलवार को होने वाले मतदान में भाजपा को वोट करने की अपील की। सुबह आठ बजे ही बाइक से सीएम धामी और निवर्तमान विधायक गहतोड़ी बिचई पहुंचे। इसके बाद वह टनकपुर के सबसे चर्चित जगन्नाथ चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने महादेव के दुकान पर बैठकर चाय की चुस्की ली। इसके बाद सीएम शिवालिक चौराहा, सरस्वती शिशु मंदिर, होटल पर्वत, कैंप कार्यालय बनबसा से होकर चूना भट्टा, पाटनी तिराहाा आदि जगहों में घूमे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का अभिवादन करके अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करके भाजपा को जिताने की अपील की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, दीन दयाल अग्रवाल, मुकेश जोशी, मान बहादुर पाल, केदार सिंह महर, विशाल सिंह, गिरीश शर्मा, राजीव यादव, बोध सिंह, सुंदर बोहरा, गणेश सिंह महर, केशव कुंवर, बृजमोहन सिंह आदि रहे।