यहाँ ग्रामीणों ने की सेना पर कार्यवाही की मांग

सेना द्वारा पेयजल टैंक तोडऩे व व्यू प्वाइंट को क्षतिग्रस्त करने पर सुवाकोट जिला पिथौरागढ़ के ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। सोमवार को सुवाकोट के ग्रामीणों ने जिला कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक मयूख महर ने कहा कि 15 किमी बडाबे-सुवाकोट पेयजल योजना का निर्माण कार्य 1 करोड़ की लागत से किया जा रहा था। जिसका लाभ 536 परिवारों को मिलता। सेना द्वारा बिना किसी सूचना के पेयजल टैंक को ही ध्वस्त कर दिया। जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। उन्होंने पेयजल टैंक तोडऩे पर सेना के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

शेयर करें..