6 दिन बाद मिला नहाने के दौरान शारदा नहर में डूबे युवक का शव
रुद्रपुर। शारदा नहर लालकोठी में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव छह दिन बाद लोहियाहेड शारदा नहर के जाल में फंसा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। कुटरी पट्टी सिरपुरिया गांव का 23 वर्षीय राहुल अपने दोस्तों के साथ शारदा नहर लालकोठी पुलिया के पास नहा रहा था। इस दौरान अचानक डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने बाढ़ राहत दल 31वीं वाहिनी पीएसी एवं एनडीआरएफ के साथ तलाश शुरू कर दी थी। छठे दिन शारदा नहर लोहियाहेड में एक अज्ञात युवक के शव के जाल में फंसे होने की जानकारी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी दिनेश फत्र्याल ने बताया कि एक युवक का शव लोहियाहेड शारदा नहर जाल में फंसा हुआ मिला, जिसकी पहचान छह दिन पूर्व नहाने के दौरान डूबे राहुल नाम के युवक के रूप में हुई है।