रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

रुद्रपुर। धर्मपुर-छतरपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की ट्रेन से गिरने के बाद चपेट में आने से मौत हुई होगी।
मंगलवार दोपहर को सिडकुल पुलिस को खबर मिली कि धर्मपुर-छतरपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौका-मुआयना कर मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि शव जिस प्रकार से ट्रैक पर पड़ा हुआ था, उससे अंदेशा है कि युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया होगा और ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी पंकज ने बताया कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं पाई है। मृतक की उम्र चालीस साल के करीब रही होगी। पुलिस युवक की शिनाख्त और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

शेयर करें..