कर्णप्रयाग में दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
चमोली। चारधाम परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे का चौड़ीकरण स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रियों के लिए भी मुसीबत का सबब बन रहा है। मंगलवार को नगर मुख्यालय के पास पंचपुलिया के करीब चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर हाईवे पर आ गए। जिससे यहां यातायात बंद हो गया। करीब दो घंटे बाद यातायात सुचारू हो पाया। इस दौरान हाईवे पर करीब पांच किमी से लंबा जाम लग गया। जिससे खोलने में काफी मुश्किलों का सामना पुलिस और वाहन चालकों को करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब दस बजे सुबहे पंचपुलिया के करीब पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर सड़क पर आ गए। जिससे यहां हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया। लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहे एनएचआईडीसीएल के पास यहां बोल्डरों को हटाने के लिए बड़ी मशीन नहीं थी। एक छोटी मशीन से मलबा हटाने में घंटों लग गए। जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। करीब बारह बजे यहां यातायात सुचारू हो पाया। एनएचआईडीसीएल के अवर अभियंता प्रिंस ने बताया कि बड़ी मशीन में खराबी के चलते मरम्मत के लिए अन्यत्र गई थी। जिसे मंगाने में कुछ समय लग गया। बावजूद जल्द हाईवे से मलबा हटा दिया गया। लेकिन जाम करीब पांच, छह किमी लंबा होने की वजह से समय लगा।