16/05/2022
लापता छात्रा ऋषिकेश से बरामद

रुड़की। उत्तर प्रदेश के गांव निवासी एक छात्रा थाना क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ रही है। दस दिन पूर्व छात्रा की गुमशुदगी थाना झबरेड़ा में उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। उत्तर प्रदेश के गांव निवासी एक छात्रा थाना थाना क्षेत्र के कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा है। 6 मई को घर से स्कूल के लिए आई थी। लेकिन शाम तक भी घर वापस न लौटने पर परिजनों ने कॉलेज में संभावित स्थानों पर पता किया, लेकिन कहीं भी पता न लगने पर छात्रा के परिजनों द्वारा थाना झबरेड़ा में 6 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि छात्रा की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई थी। छात्रा को ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर लिया है। छात्रा के बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।