हरिद्वार में तैनात लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

रुड़की। विजिलेंस टीम ने हरिद्वार तहसील में कार्यरत लेखपाल को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रुड़की में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया कि ऊर्जा निगम में ठेकेदारी के लिए एक व्यक्ति को हैसियत प्रमाण पत्र की जरूरत थी। शिकायतकर्ता ने इसके लिए हरिद्वार तहसील में ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन पर लेखपाल नरेश कुमार सैनी को रिपोर्ट लगानी थी। इसकी एवज में उसने चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी। मामले की शिकायत विजिलेंस से की गई।  विजिलेंस ने शिकायत पर गोपनीय जांच कराई। इसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। आरोपी लेखपाल को पकड़ने के लिए ट्रैप टीम गठित की गई। टीम ने मंगलवार सुबह आरोपी लेखपाल को सैनीपुरम कॉलोनी, शेरपुर, हरिद्वार रोड रुड़की से चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को टीम अपने साथ देहरादून ले गई। उसके घर को भी खंगाला गया है।

error: Share this page as it is...!!!!