सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत

रुद्रपुर। दिनेशपुर। हाईवे पर जाफरपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कैंटर के टकरा जाने से कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे के करीब काशीपुर हाईवे पर गांव जाफरपुर के पास ट्रक संख्या यूपी ए टी-0556 का चालक सड़क किनारे ट्रक को खड़ा करके उसका टायर बदल रहा था। इस बीच गदरपुर की ओर से तेज गति से आ रही कैंटर संख्या यूपी ए टी- 0815 ने ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर में फंसे चालक के शव को गैस कटर की मदद से बमुश्किल बाहर निकाला और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया की मृतक कैंटर चालक की शिनाख्त दीपक गिरी पुत्र राजाराम निवासी गजरौला उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनका कहना है कि दुर्घटना की वजह चालक को नींद की जबकि आना माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!