यात्रियों की मदद को दिन रात जुटी सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में ऑक्सीजन और हाइपोथरमिया से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए सिक्स सिग्मा हाईएल्टीट्यूट मेडिकल टीम दिन रात सेवा में जुटी है। यहां तक कि टीम के डॉक्टर लाइन में खड़े मरीजों के पास स्वयं जाकर उनकी परेशानी पूछते हुए उपचार दे रहे हैं। केदारनाथ धाम में 6 मई को कपाट खुलते ही सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गई। पहले ही दिन 23500 से अधिक यात्रियों के आने से सिक्स सिग्मा के डॉक्टर कई यात्रियों की मदद में जुट गए। धाम पहुंचे कई यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें निशुल्क बेहतर उपचार देकर ठीक किया गया। जबकि रविवार को 18 हजार यात्रियों ने दर्शन किए। मंदिर से डेढ़ किमी लम्बी लाइन में सुबह से खड़े यात्रियों में कई हाईपोथरमिया से पीड़ित हो गए। जिन्हें मेडिकल टीम ने निशुल्क उपचार किया। सिक्स सिग्मा के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ में पहले दिन से ही बड़ी संख्या में यात्री आ रहे हैं। अधिकांश को हाईपोथरमिया की शिकायत हो रही है। सिक्स सिग्मा की टीम दिन रात यात्रियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। रविवार और सोमवार को टीम ने डेढ़ किमी लम्बी लाइन में स्वयं जाकर यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का समाधान किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!