खोह नदी में डूबने से चार युवकों की मौत, दो की हालत नाजुक

कोटद्वार। ईद के मौके पर जिला बिजनोर के नगीना क्षेत्र से घूमने आए चार लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि दो अन्य को उपचार के लिए कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में एक कार में सवार आठ लोग नगीना से दुगड्डा क्षेत्र में घूमने के लिए आये हुए थे।  इसी दौरान दुगड्डा से लगभग 5 किलोमीटर पहले दुर्गादेवी मन्दिर के पास कार साइड में लगा कर सभी लोग नीचे बहती खोह नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान एक-एक कर 6 लोग डूब गए। दुगड्डा चौकी इंचार्ज दीपक पंवार ने बताया कि मंगलवार दिन में दुगड्डा चौकी को सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर के पास नीचे नदी में कुछ लोग पानी में डूब रहे हैं। सूचना पर तत्काल चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और नदी से कुल 6 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मौके पर 108 को बुलाया गया जिसमें से 4 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया। जबकि अन्य दो को कोटद्वार के बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

मृतकों के नाम  
1 – नदीम पुत्र अनीश उम्र 42
2-  जेब पुत्र शाहिद उम्र 29
3 –  गुड्डू पुत्र शाहिद उम्र 24  सभी निवासी नियर पुलिस चौकी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश
4 –  गालिब पुत्र खालिद उम्र 15  निवासी शेखी सराय नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश

घायलों के नाम
1- सलमान पुत्र शहीद निवासी पुलिस चौकी नगीना बिजनौर यूपी
2- शाहबाज पुत्र शाहिद निवासी पुलिस चौकी नगीना बिजनौर यूपी