नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रवाण में ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते लोगों के बिजली से चलने वाले उपकरण जल गये हैं। ग्राम प्रधान सीमा देवी ने बताया बीते सोमवार को आये आधी-तूफान के कारण गांव में झूलती विद्युत तारों के आपस में टकराने पर ग्रामीणों के टीवी, फ्रिज आदि उपकरण जलने से ग्रामीणों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। कहा झूलती विद्युत तारों को दुरुस्त करने के लिये पूर्व में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऊर्जा निगम की अनदेखी के कारण उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार आंधी आने के कारण घंटों तक गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। ग्रामीण कुशाल सिंह मिश्रवाण ने बताया कि ऊर्जा निगम की लापवाही के कारण गांव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसका खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने ऊर्जा निगम से शीघ्र झूलती विद्युत तारों को दुरुस्त करने की मांग की है।

Posted inटिहरी