प्रीतम के कांग्रेस से इस्तीफे की भ्रामक जानकारी फैलाने वाले पोर्टलों पर मुकदमा

 देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के कांग्रेस से इस्तीफे की भ्रामक खबर चलाने वाले चार पोर्टलों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। 24 अप्रैल को इन मीडिया पोर्टलों ने उनके पार्टी छोड़ने से जुड़ी खबर चलाई थी। इसे लेकर उन्होंने 25 अप्रैल को लिखित तहरीर एसएसपी कार्यालय में दी थी। जिस पर रविवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रीतम सिंह ने पहाड़ी खबर नामा, नित्य समाचार, हस्तक्षेप न्यूज और चंपावत टूडे के संचालकों के खिलाफ तहरीर दी। कहा कि बीते 24 अप्रैल को उन्होंने ऐसी तथ्यहीन खबर चलाई, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता के रूप में भी उनकी क्षवि पर प्रभाव पड़ा। इसे उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, प्रेस अधिनियम और भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन करार दिया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि उनकी एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कहा कि अन्य पोर्टलों पर ऐसी भ्रामक खबर चली होगी तो कार्रवाई में शामिल किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!