
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले में 106 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक साथ रुद्रपुर और काशीपुर में 37-37 संक्रमित मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के पास 106 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट पहुंची है। जिसमें रुद्रपुर के 37 लोग संक्रमित आये हैं। इसमें जय नगर में 5, आजाद नगर में 12, जिला अस्पताल में जांच के लिए आये 7, ट्रांजिट कैंप वार्ड तीन में 3, सिंह कॉलोनी में 1, गोल मार्केट में 2, फुलसूंगी में 1, नैनीताल रोड में 1, जगतपुरा शांति विहार में 1, कल्याणी व्यू में 1 संक्रमित मिले। इससे इन कॉलोनियों के लोगों में दहशत का माहौल है। इसके अलावा सितारगंज में 20, गदरपुर में 11 और खटीमा में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा सभी की जांच रिपोर्ट गुरुवार रात आई है। इधर, जनपद में लगातार संक्रमितों की संख्या बढऩे से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मचा है।



