संदिग्ध परिस्थितियों में 7 वर्षीय बालिका की मौत

रुडकी। क्षेत्र के गांव अलावलपुर में सात वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अलावलपुर गांव में सात वर्षीय बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। उप निरीक्षक मनोज मंमगई ने बताया कि बालिका के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।