डीईओ को भेजी सहायक अध्यापक की नियुक्ति की जांच रिपोर्ट

रुडकी। चिल्ड्रन सीनियर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में एक सहायक अध्यापक की नियुक्ति फर्जी तरीके से किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की पूरी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जिला मुख्य शिक्षाधिकारी को भेज दी गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार सन 2002 में विधानसभा चुनाव के दौरान लगी। आचार संहिता के बावजूद सहायक अध्यापक की नियुक्ति कर दी गई। जबकि नियमानुसार आचार संहिता के दौरान पोस्ट विज्ञापन भी नहीं दी जा सकती हैं। आरोप है कि नियुक्ति के दौरान बनाई गई कमेटी में शिक्षा विभाग से भी किसी को नहीं लिया गया। लिपिक व प्रधानाध्यापिका के द्वारा ही अध्यापक की नियुक्ति कर दी गई। शिकायतकर्ता के बाद अब खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है। मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि वह अभी आइसोलेट हैं। जल्द शिकायत की जांच की जाएगी, शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।