
पौड़ी। पेशावार कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित क्रांति दिवस मेले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय मेला घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पौड़ी जिले के पीठसैंण में आयोजित क्रांति दिवस मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का बड़ा योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। सीएम ने कहा कि उनकी स्मृति में आयोजित होने वाले इस मेले को भव्य रूप से मनाया जाए। पीठसैंण में गढ़वाली को नमन करते हुए सीएम कहा कि जो भी हमने घोषणाएं की है, वह घोषणाएं नहीं है बल्कि संकल्प है,सभी संकल्पों को पूरा किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ प्रदेश बनाया जाएगा और सभी को एक साथ कदम मिलाकर चलना होगा। उद्योग, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में काम होगा और पीएम के नेतृत्व में प्रदेश को आगे बढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा कि अभी प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए काम किया गया है। 1064 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें अभी तक तीन मामलों में बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। अभी बहुत सारे मामले सर्विलांस पर लंबित पड़े है, उनके दस्तावेज जुटाएं जा रहे हैं उन पर भी कार्रवाई होगी। जो भी इस पर जानकारी देगा सरकार उसकी छानबीन कर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा कि गरीब कल्याण योजना में प्रदेश में 60 लाख लोगों को लाभ मिला है। वृद्धावस्था पेंशन में अब पति-पत्नी दोनों को दी जाएगी और इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। जबकि सफाई कर्मचारियों के लिए भी सरकार ने 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय का शासनोदश जारी कर दिया। जबकि पीआरडी,आशा, आगनबाड़ी, प्रधान, उपनल, भोजनमाता सभी का मानेदय में पहले ही वृद्धि कर दी गई । नई खेल नीति में सरकार ने यह व्यस्था की कि मेधावी को किसी के आगे हाथ नहीं फैलना पड़े, पदक विजेता के बाद ऐसे खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम भी सरकार करेगी। सीएम ने कहा समान नागरिकता कानून को लेकर एक हाईपॉवर कमेटी बनाने का निर्णय मंत्री परिषद की पहली बैठक में ही ले लिया गया। इस तरह का कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए। उत्तराखंड देवभूमि है लिहाजा प्रदेश में अब जो भी आएगा उसका वेरीफिकेशन होगा। धर्म और संस्कृति की रक्षा करना पहला काम है। अयोध्या का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि भगवान राम लला टैंट में रहते थे, लेकिन अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, जो केवल देश का नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए धर्म और अध्यात्म का केंद्र बनने जा रहा है।
केदारनाथ में आपदा से बड़ी क्षति हुई, यहां 4सौ करोड़ से अधिक के काम हो गए है, चौथे चरण का काम शुरू कर दिया गया है। बदरीनाथ में भी काम पूरे किए गए हैं। सीएम ने कहा कि भारत माता श्रृंखला से लेकर ऑल वेदर रोड बनाई गई, देश में सभी लोगों को कोरोना की फ्री डोज लगाई गई। यह तभी संभव हुआ जबकि देश की कमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में है। इससे पूर्व सीएम के पीठसैंण पहुंचने पर स्थानीय लोगों और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम ने गढ़वाली मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि 1 लाख से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठा लिया है। सांस्कृतिक दलों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी , एकेश्वर प्रमुख नीरज पांथरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह, पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आदि भी मौजूद रहे।
सीएम ने पीठसैंण में की ये घोषणाएं
-पीठसैंण क्रांति दिवस मेले को राजकीय मेला घोषित किया।
-चौरीखाल से कफल्ड-मुसेटी – लामसेम बैंड -थलीसैंण तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
-बूंगीधार में देवराड़ी देवी , चौथान मैदान में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।
-श्रीनगर विधानसभा की कच्ची सड़कों का डामरीकरण होगा।
-थलीसैंण में वाहन पार्किंग निर्माण की स्वीकृति