घर से चोरी करते युवक को दबोचा

काशीपुर। टीचर कॉलोनी में घर से चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वार्ड नंबर 8 स्थित टीचर कॉलोनी में एक घर में कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच एक युवक कार्यक्रम में पहुंच गया। युवक पास में स्थित मोनू के घर में घुस गया। जहां युवक ने घर की अलमारी में रखी नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। वहीं गृह स्वामी और आसपास के लोगों ने घर में चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है जिसमें अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।