दुकान से चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा युवक

रुद्रपुर। दुकानदार ने एक युवक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिस को पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उमरुकला गांव के नंद कुमार कुशवाहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कंजाबाग पटिया में उनकी दुकान है। जिसपर गुरुवार को एक युवक ने चावल का कट्टा चोरी करने का प्रयास किया। जिसको उन्होंने रंगे हाथों दबोच लिया। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को देकर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में पुलिस ने उमरुखुर्द गांव के ललित भट्ट के विरुद्ध धारा 380 व 411 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

शेयर करें..