
चम्पावत। सीमा से लगे नेपाल मूल के ब्रह्मदेव निवासी नाबालिग किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ गटक लिया। किशोरी का टनकपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। गुरुवार सुबह ब्रह्मदेव निवासी किशोरी ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने किशोरी को उपजिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया। डॉ. दानिश ने बताया कि यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया।


