12/04/2022
इंश्योरेंस अधिकारी बनकर खाते से उड़ाए 29 हजार रुपये
रुद्रपुर। राजीवनगर गांव के हरीश सिंह खड़ायत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका सितारगंज रोड पर दीक्षा ऑप्टिकल्स के नाम से प्रतिष्ठान है। उनके मोबाइल पर सोमवार देर शाम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसने स्वयं को लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताया। अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी नंबर ले लिया। इसके कुछ देर बाद ही उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 29904 रुपये गायब हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने साइबर सैल पुलिस को सूचना दे दी एवं कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।