
कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
11-Sep-20
मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
बुद्धिमत्ता व परिश्रम के मिले-जुले संयोग का भरपूर लाभ उठाएंगे. आर्थिक क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. सफलताएं आन्तरिक क्षमताओं का अहसास कराएगी. पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 2
आपके लिए उपाय => नारियल पानी पीएं।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
निराशावादी विचार योजनाओं की सार्थकता में बाधक बनेंगे. एक साथ कई चिंताओं से मन ग्रसित होगा. अभिभावकों एवं श्रेष्ठजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय => पनीर या मक्खन खाएं।
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
प्रगति के नए रास्ते खुलते नजर आएंगे. व्यवसाय में नवीन योजनाओं द्वारा प्रगति के आसार. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण सुखद होगा. पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 1
आपके लिए उपाय => तुलसी के गमले में थोड़े से चावल डालकर प्रणाम करें।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
परिवार में किसी की अस्वस्थता मन को चिंतित करेगी. आर्थिक क्षेत्र में परिश्रमानुकूल सफलता प्राप्त होगी. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. सही समय पर सही निर्णय लेने की चेष्टा करें. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 2
आपके लिए उपाय => 1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
आलस्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवरोधक होगा. नये कार्यो में व्यस्तता बढ़ेगी. किसी संबंधी अथवा खुद की अस्वस्थता से परेशान हो सकते है. शिक्षा-प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के लिए ग्रह अनुकूल हैं. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 7
आपके लिए उपाय => खाना खाने से पहले 5 निवाले गाय के लिए निकालें।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
शासन-सत्ता में व्यस्तता बढ़ेगी. मन आर्थिक सुदृढ़ता हेतु चिन्तित होगा. समाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिन्तित होगा. किसी संबंधी से लाभ प्राप्त होने के आसार हैं. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय => बेडरूम में या पलंग पर इत्र का स्प्रे करें।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन में कष्ट संभव. नए संबंधों से प्रगति के आसार खुलेंगे. विद्यार्थी शिक्षा में लापरवाही न करें. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जीवन का अनुसरण करें. ==> शुभ रंग : खाकी शुभ अंक : 2
आपके लिए उपाय => मां के पैर छू कर या प्रणाम कर के घर से निकलें। झूठ न बोलें।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
किसी मेहमान के आगमन से व्यय में वृद्धि से मन चिंतित होगा. अपने बालसुलभ स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लायें ताकि आप किसी से गुमराह न हो सकें. महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय => किसी से भी गिफ्ट न लें।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
मन सुंदर विचारों से सिंचित होगा. धार्मिक व पारंपरिक कार्य की ओर मन केंद्रित होगा. आर्थिक क्षेत्र में आप कुछ नई योजनाओं को सार्थक करेंगे. प्रणय संबंधों को लेकर मन चिंतित होगा. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय => नारियल पानी पीएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
कार्यों में बाधा से मन अवसादग्रस्त होगा. मधुरवाणी से सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक दायित्वों की समय से पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय => झूठी गवाही न दें और किसी के बारे में बुरा न कहें।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
काफी सारे अवरोधित कार्यों के हल होने के आसार बनेंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता का लाभ उठायेंगे. किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र में संबंधों का सहयोग प्राप्त होगा. आलस्य का त्याग करें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय => ओलिव ऑयल का उपयोग करें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
काफी दिनों से अवरोधित कार्य हल होंगे. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी. मन में कुछ नई अभिलाषाएं जागृत होंगी. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 8