घर बैठे अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें

अब उपभोक्ता घर बैठे अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। ऐसा डिजिटल भुगतान और डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। अब उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारत, इंडेन और एचपी कंपनियों का सिलेंडर बुक करने के लिए आपको मोबाइल से कॉल लगानी पड़ती है। इस स्थिति में अगर गैस लेते समय दिया गया मोबाइल नंबर बंद है या गुम हो गया है तो आपको बड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि आप गैस एजेंसी में जाकर गैस बुक कर सकते हैं, लेकिन एलपीजी कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना बेहद जरूरी है। अब उपभोक्ताओं को नया नंबर ऐड कराने के लिए गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आप घर बैठे ही एक फार्म भरकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट खोलनी होगी। उसमें मोबाइल अपडेट कॉन्टैक्ट नम्बर करके आएगा। पहले पुराना नंबर ऐड करना पड़ेगा। इसके बाद आईडी, गैस कनेक्शन में भरा गया नाम, पता समेत फार्म जमा करना होगा। मोबाइल नंबर कुछ समय बाद आपके गैस कनेक्शन में ऐड हो जाएगा।
एलपीजी ग्राहकों को डिजिटल से जोडऩे के लिए यह पहल की गई है। अब ग्राहक घर बैठे भी गैस एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर नंबर बदल सकते हैं।
-प्रमोद कुमार, नोडल अधिकारी नैनीताल और ऊधमसिंह नगर