
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन में आज भी कोरोना वायरस ने हद पार कर दी है। बुलेटिन के अनुसार आज 1015 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे उत्तराखंड राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 28226 हो गई है तथा 18783 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। आज कुल 521 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 12451 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज 8116 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए जिसमें 9372 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। वर्तमान तक उत्तराखंड राज्य में 8955 एक्टिव केस है तथा अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है।
चंपावत में आज कोरोना का कोई भी मामला नहीं मिला जबकि देहरादून में सर्वाधिक 275 मामले सामने आए है। इसके साथ उत्तराखंड के अन्य जिलों अल्मोड़ा में 24 बागेश्वर में 18 चमोली में 24 हरिद्वार में 157 नैनीताल में 118 पौड़ी गढ़वाल में 58 पिथौरागढ़ में 41 रुद्रप्रयाग में 30 टिहरी गढ़वाल में 21 उधम सिंह नगर में 248 और उत्तरकाशी में 1 मामले सामने आए हैं।